भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉ. संजय तिवारी को मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल का कुलपति नियुक्त किया है। वर्तमान में डॉ. संजय तिवारी, प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स अध्ययनशाला पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ के पद पर कार्यरत हैं।
भोपाल। कभी दूसरों की दुकान पर काम करने वाले दतिया के प्रमोद सेन आज 5 लाख रूपये के आइसक्रीम पार्लर के मालिक तो बने ही हैं, उन्होंने 2-3 युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। यह सब राज्य शासन की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से संभव हुआ है। योजना में हितग्राहियों को मिलने वाला 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अनुदान भी युवाओं के लिए आकर्षक है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को 5521 करोड़ 51 लाख निवेश वाली 26 औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इन निर्माण कार्यों से लगभग 59 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलने की संभावना है। सीहोर जिले के बुदनी में लोकार्पण और शिलान्यास के साथ राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सभी जिलों में कार्यक्रम होगा और मुख्यमंत्री 4 जिलों के युवाओं से संवाद भी करेंगे।
नर्मदापुरम। जिले के डोलरिया, पथरौटा, सिवनीमालवा क्षेत्र में लगातार लूट की वारदात कर रहे लुटेरों के गिरोह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों से लूटी गई सामग्री व वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है। खास बात यह है कि लुटेरों ने सब्जी काटने वाले चाकू का उपयोग कर आधा दर्जन वारदात को अंजाम दिया था।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कल बेटी के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना पर पुलिस अधिकारियों की आज सुबह आपात बैठक ली। निवास कार्यालय पर हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। इंदौर के अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा ब्लाइंड वर्ल्ड कप के 29 खिलाड़ियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे लगाए।
शहडोल। लगातार हो रही बरसात के कारण बाणसागर बांध में जलभराव की स्थिति अब बेहतर हो चुकी है। हालत यह है कि खतरे के निशान तक पानी पहुंचने में अब केवल 0.35 मीटर की कमी है । शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे बाणसागर बांध में पानी का भराव 341.29 मीटर दर्ज किया गया है। तरह से देखा जाए तो अब खतरे के निशान तक पानी पहुंचने में जीरो पॉइंट 0.35 मीटर पानी की कमी है जो जल्दी ही पूरी हो सकती है।
रीवा। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने स्वच्छता अभियान को लेकर फिर सुर्खियों में है। रीवा सांसद का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रीवा जिले के खटखरी का है।
इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआइए ने इंदौर से पीएफआइ के तीन लीडर को गिरफ्तार किया गया है, एडिशन पुलिस कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने इसकी पुष्टि की है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें पीएफआइ स्टेट हेड अब्दुल करीब बैकरी और एक का नाम जावेद बताया गया है।
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के गनर की शिकायत पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। घटना 15 सितंबर की है, जब केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए CM का कारकेड गुजर रहा था, तब विक्कू राजावत कारकेड में घुसने का प्रयास कर रहा था। ये देखते ही ग्वालियर कलेक्टर के गनर चन्द्रशेखर शर्मा ने उसे रोका।